हरिहरगंज (पलामू )
हरिहरगंज के विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली समस्या को लेकर रविवार को छतरपुर अनुमंडलीय बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच कर धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया । इससे पहले लोगों ने छतरपुर विद्युत कार्यालय पहुंचकर नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया । हंगामा के बाद उपभोक्ता धरना पर बैठ गये । इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए । धरना स्थल पर उपभोक्ताओं ने बारी-बारी से बिजली विभाग के कार्यकलाप का जमकर विरोध करते हुए आर-पार की लड़ाई का एलान किया । उपभोक्ताओं ने कहा कि अभी नवरात्र का समय है । पिछले 48 घंटे से पूरे हरिहरगंज क्षेत्र में बिजली गुल है । धरना प्रदर्शन के दौरान विद्युत महाप्रबंधक ने दूरभाष पर आश्वासन दिया की हरिहरगंज में बिजली से संबंधित जो भी समस्या है उसे त्वरित निदान किया जाएगा । साथ ही हरिहरगंज के विद्युत कर्मियों को मुख्यालय बुलाकर उक्त मामले पर संज्ञान लिया जाएगा । वहीं विद्युत कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने खेद व्यक्त करते हुए आगे बिजली में सुधार करने का आश्वासन दिया । प्रदर्शन में राजीव रंजन, विश्वदीप कुमार,संजय जायसवाल, उमेश साव,संतोष प्रजापति, विकास विश्वकर्मा, सीताराम कुमार, विजय प्रजापति, अनुज कुमार, रणजीत सिंह, पिंकू गुप्ता, भवन यादव, उपेंद्र साव सहित कई लोग शामिल थे ।