विश्रामपुर ( पलामू )
विश्रामपुर प्रखंड के कधवन गांव में नवरात्र दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से रामलीला के लिए कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। नवरात्र के 9 दिनों तक रामलीला का जीवंत प्रस्तुती किया जाएगा।वहीं नवरात्र दूर्गापूजा के अवसर पर श्रीरामचरितमानस का पंडित रमाकांत पाठक के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। जबकि दूर्गा सप्तसी का पाठ पंडित चंद्रकांत पाठक के द्वारा किया जा रहा है। गांव में आयोजित पूजन कार्यक्रम ओ सफल बनाने ओ ले गांव के युवाओं की टोली समर्पित भाव से काम र रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद सिंह, रामकुमार सिंह, ओंकार सिंह, अभिषेक सिंह, पिंटू सिंह सहित गांव की युवाओं की टोली काम र रही है।
इधर ब्रहमोरिया गांव में आयोजित शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन भव्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवाह्न परायन यज्ञ को ले दिन में रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है। वहीं सुबह में आमंत्रित विद्वान पुरोहित के द्वारा दूर्गा सप्तसी का संपूट पाठ किया जा रहा है। प्रत्येक दिन रात्रि में मानस प्रवक्ता सह कथावाचक श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी के द्वारा प्रवचन शास्त्रीय संगीत धून के साथ चल रहा है। जिसे श्रवण को ले ब्रहमोरिया सहित चेचरिया, बरिगांवा, अमंवा, मिश्रडीह सहित कई गांव से लोग आते हैं। ब्रहमोरिया नवाह्न पूजा कमेटी के अध्यक्ष डबल पांडेय ने कहा कि यह पूजा असत्य पर सत्य का प्रतीक है। जब जब अत्याचारी दुराचारी धरती पर अत्याचार किया है तब तब मां दुर्गा का अलग-अलग रूप में अवतार हुआ है। आज भी क्षेत्र में इंसान के रूप में रावन-रावण जैसे अत्याचारी दुराचारी घूम रहे हैं। इन्हें पहचान कर सबक सिखलाने की जरूरत है । मौके पर पूजा समिति के सुनील दुबे, विनय पांडेय, हरिशंकर दुबे, पिंटू पांडेय, मंगलू पांडेय, प्रवीण पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

