अंग्रेजी शराब दुकान से 86 लाख गबन, मामला दर्ज

हरिहरगंज (पलामू )

अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले दुकान प्रभारी रितेश कुमार पर शराब बिक्री के 86 लाख पचपन हजार पांच सौ पचास रुपए का गबन करने के मामले में हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कि गई है। रितेश कुछ माह पहले ही काम छोड़ दिया था।केएस मल्टी फैसलिटी सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत फिल्ड आफिसर धिरेंदर दुबे ने मामला दर्ज कराया है। थाना को दिये गये आवेदन के अनुसार रितेश अंग्रेजी शराब दुकान में दुकान प्रभारी था । जनवरी 2024 से 12 जून 2024 के बीच में शराब बिक्री की राशि गबन करने का आरोप है। 12 जून को कंपनी के जांच में मामले का खुलासा हुआ है। सरकारी कागजात भी लेकर फरार होने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शराब बिक्री में गबन के मामले में रितेश पर मामला दर्ज किया गया है । पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply