हरिहरगंज (पलामू )
मेन रोड स्थित पंचमंदिर के सामने सौरभ गुप्ता की पत्नी मिंकी कुमारी (20 वर्ष) की संदेहास्पद मौत हो गई । मंगलवार को घर के कमरे से उसका शव पंखे से लटका हुआ पाया गया । घटना के वक्त घर में मृतका की बड़ी गोतनी संध्या देवी मौजूद थी । घटना की के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। आसपास के लोगों ने बताया कि करीब 10 बजे सुबह संध्या देवी रोती हुई घर से बाहर आई और घर में चलने की गुहार लगाई । किसी अनहोनी की आशंका से पास के दुकानदार व अन्य लोग छत पर स्थित कमरे में पंखे से लटकते हुआ मिंकी कुमारी को देखा । उस वक्त मृतका का पति सौरभ कुमार गुप्ता अपनी मां के साथ औरंगाबाद जिले के अंबा स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था । मोबाइल पर इसकी सूचना मिलने पर वह वापस घर आया । वहीं मृतका के मायके बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना अंतर्गत तेंदुआ भुसौली से सूचना पाकर मृतका के पिता दूधेश्वर प्रसाद गुप्ता, माता, बड़ा भाई रोहित कुमार गुप्ता व अन्य स्वजन पहुंचे । वहीं मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री का करीब पांच माह पहले सौरभ गुप्ता के साथ शादी हुई थी । उन्होंने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है ।
उधर घटना के बाद मृतका के ससुराल के सभी सदस्य फरार बताए जाते हैं । इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत होता है । पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की गहनता से जांच कर रही है ।

