हुसैनाबाद (पलामू)
हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकांत कांवड़िया ने सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों से जानकारी ली। उन्होंने जांच केंद्र में सीबीसी मशीन नहीं रहने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सीबीसी मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मरीजों की जांच सही होगी तभी रोग पकड़ में आयेगा। उन्होंने कहा कि जांच के बाद बेहतर इलाज करने में मदद मिलेगी। एसडीओ ने एड्स विभाग की जानकारी ली। बताया गया कि क्षेत्र में एड्स के 377 रोगी हैं। उन्हें नियमित दावा व सलाह दी जाती है। टीबी विभाग के कर्मचारी ने बताया कि टीबी के मरीजों को स्वास्थ्य सहिया के माध्यम उनके घर पर दावा उपलब्ध करा कर उन्हें खिलाने तक की व्यवस्था की गई है। एसडीओ ने ओपीडी दावा वितरण के साथ साथ ऑक्सीजन प्लांट व वितरण का भी जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को हर संभव मदद करने की हिदायत चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों को दी। उन्होंने साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है।