विधायक प्रतिनिधि ने आंगनबाड़ी भवन व रोड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

हरिहरगंज (पलामू)

हरिहरगंज विद्युत सबस्टेशन के समीप रविवार को हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि अजित कुमार सिंह तथा जिला परिषद सदस्य मंजू देवी ने हरिहरगंज पूर्वी आंगनबाड़ी भवन निर्माण योजना का शिलान्यास किया। उपस्थित लोगों को मोबाइल से संबोधित करते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र से ही शुरू होती है। भवन निर्माण होने से आंगनबाड़ी केंद्र संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। बाद में विधायक प्रतिनिधि ने अररूआ कला चरकेड़िया आर‌ईओ रोड से स्कूल तक पीसीसी रोड निर्माण योजना का भी शिलान्यास किया। उक्त पीसीसी पथ का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया जाना है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार मिश्रा, एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा,उदय कुमार सिंह, राजेश राम,रामू यादव, रामप्रसाद भुईयां,अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र मेहता, गुड्डू सिंह, अभय सिंह, अर्जुन गुप्ता, धर्मेन्द्र पटेल, रौनक कुमार, मुरारी यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply