बिहार के मंत्री श्रवण कुमार का हरिहरगंज में स्वागत

हरिहरगंज (पलामू )

बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह जदयू के झारखंड प्रदेश के पूर्व प्रभारी श्रवण कुमार का कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हरिहरगंज में स्वागत किया। उमेश साव के आवास पर प्रेस वार्ता में श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में एक दर्जन सीटों पर जदयू गठबंधन पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी । सीटों के बंटवारा को लेकर गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक भी हुई है। जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार में केवल लूट मची हुई है विकास का कोई भी काम देखने को नही मिलता है। वहीं हरिहरगंज -हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में जदयू से चुनाव लड चुके उमेश साव ने कहा कि पार्टी आलाकमान अगर टिकट देती है तो वे चुनाव लडेंगे। मौके पर कुटुंबा के पूर्व विधायक ललन भुईयां ,प्रमोद कुमार सिंह, सीताराम सिंह,राजेंद्र सिंह,लव गुप्ता, विंध्याचल साव, अमित सिंह, अंतिश गुप्ता, शत्रुघ्न साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply