हरिहरगंज (पलामू)
नगर पंचायत क्षेत्र के सियरभूंका टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार का मंगलवार की रात्रि निधन हो गया। वे लिवर इंफेक्शन (पेप्टिक अल्सर)से पीड़ित थे। उनका पटना के निजी हास्पिटल में सर्जरी भी हुआ था। सहायक अध्यापक कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए राजधानी एक्सप्रेस से उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था। रास्ते में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के समीप उनकी मौत हो गई। उनके निधन से हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के शिक्षकों में शोक है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा सिंह, शिक्षिका किरण कुमारी,सहायक अध्यापक दिनेश कुशवाहा, सुदामा प्रसाद, कृष्णनंदन प्रसाद,अजाप्टा के संतोष कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार,पुषैन कुमार, सहायक अध्यापक अजय कुमार, उपेन्द्र यादव, कुलदीप चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश मिश्र, अभिलाषा कुमारी, अर्जुन राम, संतोष गुप्ता, हरिद्वार प्रसाद, अजय राय, धर्मेन्द्र सिंह , पुष्पा कुमारी, अनुपमा कुमारी सहित विभिन्न विद्यालयों के सभी शिक्षक शामिल हैं।

