मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू के इतिहासिक शाहपुर चलानी किला मे झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के पलामू प्रमंडल की बैठक रविवार को दाऊद केरकेट्टा व संचालन लव कुमार तिवारी के द्वारा सम्पन्न हुआ । बैठक का बिषय प्रवेश कराते हुए मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि आन्दोलनकारी के मान सम्मान व जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर सभी आन्दोलनकारी को 50 हजार सम्मान पेंशन दिया जाय के सवाल पर मशाल जुलूस व झारखण्ड बंद की समिक्षात्मक रिपोर्ट कर आगे से और बेहतर कार्यक्रम करने की सुझाव दी व सांगठनिक मजबुती के लिए दिसम्बर मे पलामू प्रमंडलीय सम्मेलन करने पर राय दी।आगे कि कार्यक्रम के लिये 18 सितंबर को केन्द्रीय समिक्षा बैठक राचीं केन्द्रीय कार्यालय में होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए बालकिशुन उरांव ने कहा कि झारखण्ड आन्दोलनकारी को सरकार ने उपेक्षा कर बडी भुल कर रही है। खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। प्रमंडलीय अध्यक्ष बिकेश शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में आन्दोलनकारी करवट ले रहे है सरकार को उत्तराखंड व तेलंगाना सरकार द्वारा आन्दोलनकारी को जो सुबिधा मिल रही है, झारखण्ड राज्य के आन्दोलनकारियो को सुबिधा मुहैया कराये क्योंकि झारखण्ड स्वभाविक राज्य नही है काफी लडाई कुर्बानी त्याग तपस्या दमन उत्पीड़न के बाद राज्य का सपना पुरा हुआ है। दिसंबर में पलामू प्रमंडल का सम्मेलन करने के लिए तैयारी कर अचार संहिता समाप्ति के तुरंत बाद किया जाएगा। बरिष्ट नेता प्रमोद सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सांगठनिक ढांचा दुरूस्त कर ही हम बड़े आन्दोलन कि तैयारी में जा सकते हैं।
बैठक में शामिल सलोनी टोप्पो नलिन चन्द्र धर्मेद्र कुमार राम रत्न मेहता नरेश यादव भर्दुल भुईया चन्द्रधन सिह सुजंती तिर्की बिलंगना किंडो शंखनाथ सिंह कुमारी डोडराय मौशमी दुबे मनेश उरांव सुरेन्द्र भुईया समेत सैकड़ों आन्दोलनकारी शामिल हुए।

