भारी बारिश के कारण हरिहरगंज व पिपरा में जन जीवन अस्त व्यस्त

हरिहरगंज (पलामू )

भारी बारिश के कारण हरिहरगंज व पिपरा में आम जनजीवन प्रभावित हो गया है । शनिवार को देर रात से बारिश शुरू हुआ, जो रविवार की सुबह करीब आठ बजे तक होता रहा । मूसलाधार बारिश ने हरिहरगंज व पिपरा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में तबाही मचाया । पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बभंडी पंचायत सचिवालय में पानी भर गया जिससे उसमें रखे मेज, टेबल व अन्य सामान पूरी तरह जलमग्न हो गया । साथ ही बभंडी स्थित बतरे नदी पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा था, जिससे कई घंटे तक आवागमन बाधित रहा । मुहल्ले में घंटों तक जल जमाव की स्थिति बनी रही ।वहीं बभंडी गांव स्थित रवि भगत तथा धवतर गांव स्थित अनीता देवी का चार रूम का कच्चा खपरैल मकान ध्वस्त हो गया है ।

जबकि दलपतपुर में चिनगुआ ओला में दो जगहों पर पक्की सड़क भारी बारिश होने के कारण बह गया । जिससे कई घर के ग्रामीण एवं जानवरों को घर से निकलना मुश्किल हो गया । साथ ही ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश से कई लोगों के मिट्टी के घर गिरे और सड़कें टूट गई बटाने नदी उफान पर रही । हरिहरगंज प्रखंड के तूरी सहित कई गांवों का हरिहरगंज से संपर्क टूट गया है ।भारी बारिश के कारण बताने नदी पर पल नहीं होने के कारण यह समस्या हुई है । इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह व समाजसेवी कैलाश यादव, उमा यादव ने बताया कि भारी बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, कई कच्चे मकान पुल पुलिया और सड़क टूट गया है लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply