विश्रामपुर (पलामू )
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का पानी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव घुस गया। पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बिशुनपुर निवासी नंदकिशोर साव के घर में पानी रविवार को घूस गया, जो दिल छूने वाली घटना थी। घर में लगभग पांच फीट पानी भरे हुए थे। नंदकिशोर साव की परेशानी व दयनीय स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी संतोष कुमार को दिया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर जगरनाथ चक्रवर्ती, पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां घर के अंदर घूंसे बरसाती पानी में फंसे तीन बच्चे, महिला, वृद्ध सहित 12 लोगो को स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला। इस कार्य में स्थानीय युवा विवेक शुक्ला, चंदन शुक्ला आदि युवा पहुंच पुलिस के साथ मिलकर काम कर रेस्क्यू में शामिल थे। इसके लिए पुलिस को लगभग आधे घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घर के अंदर फंसे हुए 12 सदस्यों का रेस्क्यू किया गया है। एक और जहां थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा इंसानियत व मानवता का परिचय देते हुए रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया, वहीं किए गए साहसिक कार्य के लिए ग्रामीणों के द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है। पीड़ित परिवार इन्हें भगवान के द्वारा भेजा गया फरिश्ता बता रहे हैं। उनका कहना था कि अगर समय पर थाना प्रभारी वह पुलिस बल नहीं पहुंचते तो बच्चों सहित वृद्धि की जान भी जा सकती थी। घरों के समान खाद्य पदार्थ आदि डूब कर बर्बाद हो गया।