बारियातू (लातेहार)
बारियातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर मे सदर पंचायत वासीयों के लिए शुक्रवार को मुखिया सरिता देवी की अध्यक्षता में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का विधिवत उद्घाटन , जिप सदस्य रमेश राम, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र गंझू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रीगन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नंद कुमार राम, मुखिया सरिता देवी, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इसके पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी नन्द कुमार राम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।वहीं जिप सदस्य राम ने कहा कि शिविर में झारखंड सरकार द्वारा चलाया जारहा महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना,अबुआ आवास,गुरूजी स्टुडेंट्स क्रेडिट कार्ड,जैसे अनेकों योजनाओं का सिधा लाभ देने एंव आप सभी लोगों के लिए पेंशन,स्वास्थ्य, भुमि संबंधित, बिजली, राशनकार्ड, पशुधन, आयुषमान,शिक्षा, आधार, प्रवासी मजदूर का रजिस्ट्रेशन, पहचान पत्र, नरेगा,15वीं वित्त, जेएसएल पिएस, कौशल विकास, बाल विकास सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाएं गए हैं ।और सभी विभाग के संबंधित अधिकारी अपने अपने स्टॉल में बैठे हैं ।आप अपनी समस्या को लेकर संबंधित स्टॉल में आवेदन करें । शिविर मे अबुआ आवास सहित 320 आवेदन प्राप्त हुआ । जबकि पच्चास बच्चों को टीकाकरण, 103 लोगों के बीच दवा वितरण, व 45 जेएस एल पीएस के सदस्यों के बीच आई कार्ड का वितरण किया गया । मौके पर प्रखंड व अंचल कर्मी के अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

