बरवाडीह (लातेहार)
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरवाडीह प्रखंड के कुचीला पंचायत सचिवालय परिसर मे रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,सीओ मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू सिंह , नसीम अंसारी मुखिया स्त्रोहन सिंह के अलावा अन्य लोगो ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एम ओ अरविंद कुमार रवि ने किया। शिविर मे सबसे अधिक अबुआ आवास स्टॉल पर भीड़ देखी गई। वही बड़ी संख्या मे लोग आवास के लिए 286 आवेदन जमा हुआ । इसके अलवा आय, जाति, भूमि सीमांकन,हरा कार्ड,आधार, लाल कार्ड, राजस्व अभिलेखो का संशोधन, ब्यक्तिगत और सामूहिक वन पट्टा,मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना,मुख्य मंत्री पशुधन योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए ।
मौके सी आई सुरेश राम, मुखिया स्त्रोहन सिंह,,रेखा देवी, सुनीता देवी, राकेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे