घायल को इलाज लिए वन
विभाग से मिला 20 हजार रुपये
बरवाडीह (लातेहार) :
छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र के लात पंचायत के ग्राम बेरे निवासी अमृत सिंह पिता रामवृक्ष सिंह को जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। वहीं घायल अमृत सिंह के परिजनों ने बताया की शुक्रवार की सुबह 7 बजे अपने भैंस को घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर हरकटवा जंगल में चराने के लिए गए थे। तभी 3 भालुओं की झुंड ने हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गया किसी तरह वे भालुओं से अपना जान बचा कर जंगल से बाहर निकला जिसके बाद गांव में कुछ ग्रामीणों ने उसे लेकर घर आया और फौरन ही इसकी जानकारी वन विभाग को दिया। जिसके बाद छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र रेंजर अजय टोप्पो के निर्देश पर बेरे का ट्रेकर गार्ड बीरू सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही घायल अमृत सिंह को इलाज के लिए बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया। जहां डॉ अनुपमा एक्का एवं ड्रेसर बब्लू सिंह के द्वारा घायल अमृत सिंह का इलाज किया गया और बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं डॉ अनुपमा एक्का ने बताया की भालू ने अमृत सिंह को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है, जिसके कारण उनके शरीर से काफी मात्रा में रक्त का बहाव हो गया है, उन्हे बेहतर इलाज के जरूरत है जिसे दिखते हुए बरवाडीह से रेफर कर दिया गया है।
वहीं रेंजर अजय टोप्पो ने बताया की घायल अमृत सिंह को इलाज के लिए विभाग की ओर से तत्काल 20 हजार रुपए की सहायता की गई है, साथ में इलाज के लिए ट्रेकर गार्ड मेदनीनगर गए है। उन्होंने कहा की अमृत सिंह का इलाज वन विभाग करवा रही है।
वन क्षेत्र मे नही हो रही है समुचित पेट्रोलिंग : कन्हाई सिंह

इधर जिला परिषद सदस्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हाई सिंह ने कहा की वनरक्षियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरा वन विभाग का जंगल असुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा की जंगल ट्रेकर गार्ड के भरोसे है जिसके कारण जंगल का समुचित पेट्रोलिंग नही हो पा रही है। कन्हाई सिंह ने झारखंड सरकार से वनरक्षियों का मांग जल्द से जल्द पूरा करते हुए उनका हड़ताल को खत्म करवाने मांग किया है।

