बालू की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को ले सीओ को सौंपा ज्ञापन

हरिहरगंज (पलामू )

प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए बालू नहीं मिलने से लाभुकों को परेशानी हो रही है ‌। इसे देखते हुए समाजसेवी सह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में शुक्रवार को एक शिष्टमंडल अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर नदीघाट से बालू उठाने की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है । दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अबुआ आवास, पीएम आवास तथा विभिन्न योजनाऐं अधूरा है । इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है । प्रतिनिधिमंडल में पंसस शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ शीलू सिंह, संजय जायसवाल, मृत्युंजय सिंह, विजय प्रजापति, शंभू यादव, विनोद पासवान, मदन गुप्ता, मुन्ना यादव, दिनेश पासवान आदि शामिल थे ।

Leave a Reply