राजनीतिक बदलाव के लिए युवा शक्ति को होना होगा जागृत : विकाश दुबे

विश्रामपुर (पलामू)

:विश्रामपुर के डाक बंगला मैदान में रविवार को झारखंड विकास पार्टी द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में दर्जनों युवक और महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सभी को केंद्रीय अध्यक्ष विकाश दुबे ने माला पहनाकर और पार्टी का पट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। विकाश दुबे ने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु राजनीतिक बदलाव की जरूरत है.राजनीतिक बदलाव के लिए युवा शक्ति को जागृत होना होगा.क्षेत्र के युवा एक मंच पर संगठित होकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने की तैयारी करें। साधन – संसाधन हम देंगे। युवाओं का साथ मिला तो विश्रामपुर की तस्वीर और तकदीर बदल कर दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछले चालीस सालों से दो लोग विश्रामपुर पर राज कर रहे हैं। इन दोनों को क्षेत्र की नहीं बल्कि सत्ता और परिवार के विकास की चिंता है। जनता भी अब इस बात को समझ चुकी है। इसबार जनता इन दोनों को नकार देगी।‌ मौके पर विनय दुबे,धर्मेंद्र चौबे डबलू,विवेक शुक्ला ढुल्लू,प्रदीप पांडेय,विपुल दुबे,अली राजा,नजीम खान,गोलू गुप्ता,नवनीत पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।‌

Leave a Reply