मासिक लोक अदालत में 76 मामले निपटे

मेदिनीनगर (पलामू)

झालसा के दिशा निर्देश व पलामू के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 76 मामले निपटाए गए ।वहीं 10 लाख 65 हजार 600 रुपए का मामला सेटल हुआ। लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 10 पीठों का गठन किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग को 71 हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं उत्पाद विभाग को एक लाख 41 हजार 900 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ ।रेलवे को 2700 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ।कोर्ट में लम्बित जी आर के आठ केस का निपटारा किया गया। इस मौके पर डी जे राज कुमार मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, सी जे एम आनंद सिंह, ए सी जे एम संदीप निशित बारा, अमित आकाश सिन्हा, रेलवे जे एम प्रज्ञेश निगम,स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदर एस डी एम अनुराग कुमार तिवारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय,असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय, पुष्कर राज, नीतू सिंह,कुमार शिवाजी सिंह, संजय कुमार सिन्हा, संजीव सिंह,अमित विश्वकर्मा, पीएलभी मुनेश्वर राम ,ओम प्रकाश कुमार, सोनू चौधरी,नितेश कुमार, अनीश कुमार, प्रवीण कुमार राम,के अलावे दर्जनो अधिवक्ता, वादकारी, व विभिन्न विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply