बरवाडीह (लातेहार)
राज्य सरकार के निर्देश पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत बरवाडीह प्रखंड में 30 अगस्त से शुभारम्भ होगी, पंचायत स्तर पर आयोजित इस शिविर में ही राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जायेगी, बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक क लोग भाग ले सकें इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर जिनके लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे उनमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान केडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति,आय, आवासीय प्रमाण- पत्र, सभी प्रकार की पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा।
उन्हों ने बताया गया कि 3 0 अगस्त को केचकी पंचायत मे, 31 को पोखरी कला पंचायत में ,एक सितंबर को बेतला पंचायत मे, दो को हरातु पंचायत मे, तीन को खुरा, चार को छेचा, पांच को मोरवाई कला, छह को उक्कामाड़, सात को बरवाडीह, आठ को कुचला, नौ को छिपादोहर, 10 को केड़, 11 को लात, 12 को मंगरा और 13 सितंबर को चुंगरू में शिविर का आयोजन किया जायेगा।