हरिहरगंज (पलामू)
हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां मध्य रात्रि को भगवान कृष्ण का जन्म मुहुर्त आते ही भजन कीर्तन के साथ आरती की गई। वहीं युवाओं ने आतिशबाजी भी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे। उधर समाजसेवी चंदन जायसवाल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की षष्ठी 1 सितंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य भंडारा के साथ ही भाजपा नेता बल्लू बलराम, सन्नी गुप्ता तथा समाजसेवी दिलीप स्वर्णकार के सहयोग से हरिहरगंज मेन बाजार आरसी लाल चौक पर भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा।