प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना उपलब्ध कराने को मुख्य सचिव को भेजा गया पत्र

  • आरटीआई कार्यकर्ता संपूर्णानंद के द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया था पत्र

विश्रामपुर (पलामू )

जल जीवन मिशन के तहत विश्रामपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में कराएं जा रहे नल जल योजना में अनियमितता बरते जाने को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संपूर्णानंद सिंह के द्वारा जांच व कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा गया है। जिसमें पेयजल व स्वच्छता विभाग की संलिप्तता का जिक्र करते हुए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं कराने का जिक्र किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी शिखा शर्मा के द्वारा झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए संपूर्णानंद सिंह को मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।
विदित हो कि आरटीआई कार्यकर्ता संपूर्णानंद सिंह के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे जल नल योजना में गबन के मामले की जांच को लेकर पीएमओ कार्यालय में किया गया था। पीएमओ कार्यालय के द्वारा झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को जॉच कर करवाई के लिए आदेश दिया गया है। पीएमओ कार्यालय द्वारा इसकी एक प्रति संपूर्णानंद सिंह को भी भेजा गया है।
पेयजल व स्वच्छता विभाग के द्वारा निविदा आमंत्रित कर जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जल नल योजना का कार्य कराया जा रहा है। संवेदक के द्वारा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य से अधिक पैसों की निकासी कर ली गई। जबकि धरातल पर भुगतान के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है। जिला कार्यालय में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होते देख सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगा गया। वह भी समय से उपलब्ध नहीं कराया गया और न हीं सही जानकारी। संपूर्णानंद सिंह के द्वारा विवश होकर प्रधानमंत्री कार्यालय को 25 जुलाई को पत्र भेजा गया। साथ ही उपलब्ध कराई गई सूचना व संवेदक के द्वारा बरती गई अनियमित का भी जिक्र किया गया था।

Leave a Reply