दो माओवादी नक्सली संगठन के सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने माओवादी नक्सली संगठन के दो सदस्य प्रसिद्ध परहैया और दौलत यादव को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार बनाने का मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन कर लिया है।पुलिस गिरफ्तार माओवादी सदस्य के पास से एक देशी कट्टा, ज़िंदा गोली समेत भारी मात्रा मे हथियार बनाने का सामान को किया जब्त किया है । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह कारवाई पलामू एसपी रिश्मा रमेशन के निर्देश पर हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व मे किया गया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।इस बाबत पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है. फैक्ट्री में माओवादियों के हथियार के मरम्मत की जाती थी और हथियार भी बनाया भी जाता था. गिरफ्तार दोनों आरोपी भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य हैं और नितेश के लिए कार्य करते हैं.

फैक्ट्री में हथियार तैयार किए जाते थे

मुनारिक विश्वकर्मा का भाई भी हथियार बनाने के मामले में जेल गया है.वह भी नक्सलियों का हथियार बनाता था. पकड़ी गई हथियार की फैक्ट्री मुनरिक विश्वकर्मा के खेत के पास घर में चल रही थी. इस फैक्ट्री में नक्सलियों के देसी हथियार तैयार किए जाते थे.

Leave a Reply