स्वतंत्रता दिवस पर एसपी दीपक पांडेय समेत झारखंड के 19 कर्मियों और पदाधिकारियों को वीरता के लिए मिलेगा मेडल

रांची
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी दीपक पांडेय समेत झारखंड के 19 पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा. सात पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए और 11 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जायेगा. वहीं इतिहास में पहली बार झारखंड फायर सर्विस के कर्मियों को वीरता पदक दिया जायेगा, इसके अलावा झारखंड अग्निशमन विभाग के फायरमैन प्यारेलाल तांबवार को वीरता पदक मिलेगा.

एसपी दीपक पांडेय को वीरता के लिए मिलेगा पदक

फायर फाइटर प्यारेलाल तंबवार
इन सात पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को मिलेगा वीरता पदक :
– एसपी दीपक पांडेय
– सब इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह
– एएसआई सच्चिदानंद सिंह
– हवलदार उमेश सिंह
– सिपाही सुभाष दास
– सिपाही रविंद्र टोप्पो
– सिपाही गोपाल गंझु
11 पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी को सराहनीय सेवा पदक से किया जायेगा सम्मानित :
– सिपाही रविंद्र कुमार सिंह
– सिपाही विमल कुमार छेत्री
– हवलदार सलोमी मिंज
– हवलदार संजय उरांव
– सिपाही हेमा रानी
– सिपाही रेखा कुमारी
– सिपाही संजीव गुप्ता
– हवलदार ऋतुराज
– हवलदार राजेंद्र राम
– हवलदार अरुण उरांव
– हवलदार संजय कुमार

Leave a Reply