दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है । इसमें ललन भुइयां और वीरेंद्र भुइयां का नाम शामिल है । एसपी रिष्मा रमेशन के आदेश पर सदर एसडीपीओ मणि भूषण के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दोनो अपराधियो को चैनपुर थाना क्षेत्र के बरॉव गाँव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी पूर्व मे जेजेएमपी नक्सली संगठन के लिए काम करता था। दोनों अपराधी गुमला में हुए सोना लूट कांड में भी शामिल रहे हैं और मेदिनीनगर सतबरवा, पांकी, चैनपु एवं गारू के थाने में दोनों अपराधियों के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं । दोनो अपराधी बराव गाँव मे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। उसी दौरान पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल,पांच जिंदा गोली,और एक आपाची बाइक मोटरसाइकिल बरामद किया है । पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply