मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखण्ड में 10 लाख और बिहार में 3 लाख का इनामी माओवादी नक्सली जोनल कमांडर सीता राम रजवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली बिहार झारखण्ड में कुल 51 केश में वांटेड है । आपको बता दे कि माओवादी नक्सली सीता राम रजवार पलामू जिले के हैदरनगर का रहने वाला है और वर्ष 2001 में सीता राम रजवार एक बार जेल जा चुका है। सीता राम रजवार नक्सली नितेश के दस्ते में काम करता है पिछले 40 वर्षों से गिरफ्तार नक्सली माओवादी संगठन के लिए काम करता रहा है । माओवादी नक्सली सीता राम रजवार ने वर्ष 2001 में पुलिसकर्मियों की हत्या उनके हथियार लूटने में शामिल था । वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव के दौरान मोहम्मदगंज में पोलिग पार्टी को आईडी ब्लास्ट से उड़ाने की घटना में भी शामिल था , वर्ष 2016 में काला पहाड़ में पुलिस पार्टी के वाहन को उड़ाने में शामिल था , वर्ष 2017 में विश्रामपुर के कौडिया गाँव मे टीपीसी के 16 सदस्यों को मारने में शामिल था, वर्ष 2023 में छतरपुर में रोड निर्माण कार्य मे लगे हाइवा और ट्रैक्टर में आग लगाने की घटना में शामिल था,2023 में लोहबन्धा में एयरटेल टावर के मैनेजर से लेवि मांगने में शामिल था,2024 में लोकसभा चुनाव में हुसैनबाद,हैदरनगर और पांडु में चुनाव बहिष्कार को लेकर पोस्टर चिपकाने में शामिल रहा वही वर्ष 2024 में हैदरनगर में बिनु सिंह के द्वार बन रहे सड़क निर्माण कार्य मे लगे हाइवा,ट्रेक्टर में आग लगाने की घटना में शामिल था इसके अलावा सीता राम रजवार कई बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है । पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के आदेश पर हुसैनाबाद एसडीओपी मुकेश महतो ने कारवाई करते हुए माओवादी नक्सली सीता राम रजवार को गिरफ्तार किया है ।

