मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में टाउन थाना की पूरी पुलिस टीम को बुलाया गया था.
इस समीक्षा बैठक में चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने एक-एक बिंदु पर जानकारी मांगी. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने के अंदर कई बड़ी चोरी की घटनाएं हुई है. चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने मंगलवार को पूरी टीम को तलब किया था. टाउन थाना के प्रभारी के अलावा सभी सब इंस्पेक्टर, टीओपी प्रभारी और एएसआई को बुलाया गया. लेकिन इस बैठक में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने भाग लेने से इनकार कर दिया. इस मामले में अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया.
‘नहीं तो हटाए जांएगे टाइगर मोबाइल के जवान’
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने टाउन थाना की पूरी टीम को 72 घंटे में चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. एसपी ने साफ कहा कि 72 घंटे में चोरी के घटनाओं को उद्भेदन नहीं हुआ तो टाउन थाना के इलाके में तैनात टाइगर मोबाइल के जवानों को हटा दिया जाएगा. साथ मुकदमों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
मंगलवार को चोरी की घटनाओं की समीक्षा की गयी है, 72 घंटे में चोरी से जुड़े मामलों का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है. एक महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. चोरी की घटनाओं को लेकर सख्ती अपनाई जा रही है, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू.