क्षेत्र में अच्छी वर्षा के लिए भुड़ली पहाड़ पर भगवान इंद्र का हुआ विशेष पूजा-अर्चना

विश्रामपुर (पलामू )

विश्रामपुर में सैकडों वर्षों से चली आ रही धार्मिक परंपरा के अनुसार विश्रामपुर नप के भुड़ली पहाड़ की चोटी पर भगवान इंद्र की विशेष पूजा-अर्चना किसानों द्वारा किया गया। इस विशेष पूजा-अर्चना में दर्जन भर गांव के किसान शामिल हुए। स्थानीय लोगों में धार्मिक मान्यता है कि भगवान इंद्र के इस विशेष पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है। इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान के एक दिन पहले किसान भुड़ली पहाड़ पर जाकर भगवान इंद्र सहित कई देवी-देवताओं को जयघोष के बीच आमंत्रित करते हैं।‌ उसके दूसरे दिन अहले सुबह से भगवान इंद्र की विशेष पूजा-अर्चना होती है.कर्मकांडी पुरोहित अच्यूता नंद पांडेय के द्वारा भगवान इंद्र की विशेष पूजा व अनुष्ठान संपन्न कराया गया। पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।‌समाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि भगवान इंद्र की यह विशेष पूजा-अर्चना प्रत्येक सावन माह में होता है.यह परंपरा काफी वर्षो से चला आ रहा है। नागेंद्र प्रसाद पांडेय ने उमीद जताया कि अब क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। उन्होंने कहा कि भगवान इंद्र की कृपा यहां के किसानों पर हमेशा रही है। मौके पर राजू पाण्डेय,रामजी ठाकुर सहित काफी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply