स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिल चुकी है स्वीकृति
हरिहरगंज (पलामू )
नगर पंचायत क्षेत्र हरिहरगंज में शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र स्वीकृत है । अक्टूबर 2024 से पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में संचालन किया जायेगा। उक्त बातें हरिहरगंज हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने गत दिनों इस विषय को विधानसभा में रखने का काम किया था। हरिहरगंज शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र 2023 में ही स्वीकृत है। सरकार की गलती से हरिहरगंज की जगह हुसैनाबाद अंकित हो गया था । जबकि हुसैनाबाद में पूर्व से ही शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र क्रियाशील है। सरकार ने विधानसभा में जवाब दिया है कि भूल सुधार ली गई है। अक्टूबर से हरिहरगंज के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का संचालन शुरू हो जायेगा। विधायक सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र की एक- एक समस्या से वाकिफ हैं। हरिहरगंज शहर के लोगों की मांग पर उन्होंने 2023 में ही शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र को स्वीकृति दिलाने का काम किया है। कुछ त्रुटी की वजह से इसका संचालन शुरू नहीं कराया जा सका था। सरकार के स्तर से त्रुटि को सुधार दिया गया है। हर हाल में अक्टूबर 2024 में शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का संचालन शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में रहेगी। इससे आगे का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज में किया ही जाता है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के बाद उन्होंने गांव के स्वास्थ्य उप केंद्रों का भवन निर्माण कराने का काम भी किया है। बचे हुए स्वास्थ्य उप केंद्रों के भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। एक भी स्वास्थ्य केंद्र किराए के मकान में नहीं चलाया जाएगा।

