झारखण्ड में पहली बार होगा मिस यूनिवर्स इंडिया (झारखण्ड) प्रतियोगिता।3 अगस्त को है फिनाले।

प्राकृत सौंदर्य के साथ साथ झारखण्ड की लड़कियां भी अब अपना जलवा दिखाएगी। 19 सेलेक्ट लकड़ियों में से चुना जाएगा मिस यूनिवर्स झारखण्ड।जो राज्य और देश मे अपना परचम लहराएगी। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इस तरह का बड़ा आयोजन पहली बार होने जा रहा है।इस तरह का कार्यक्रम आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा।

झारखण्ड की बेटी एंजेल मेरिना तिर्की भी होगी जूरी पैनल में–

मिस यूनिवर्स झारखंड के चयन के लिए दिल्ली से आने वाले जूरी पैनल के साथ झारखंड की बेटी और यूथ आइकन Anjel Mereena Tirkey ( Queen of International Tourism )भी जूरी होंगी। झारखंड की विजेता नई दिल्ली में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया में हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

अभी तक भारत को 3 बार मिस यूनिवर्स का ताज मिला है 2021 में हरनाज़ कौर संधू , 2000 में लारा दत्ता और 1994 में सुष्मिता सेन को मिला है।

मिस यूनिवर्स झारखंड का आयोजन बेडएक्स कॉरपोरेट इवेंट मैनेजमेंट द्वारा किया जा रहा है।टीम के सदस्य श्री अर्पित कुमार, श्रेयांश जैन और हर्ष गखर ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए इस कार्यक्रम को झारखंड में आयोजित किया है । Tanya Sharma official Mentor है। इस कार्यक्रम की मेजबानी अपने आप में एक बड़ा अवसर है और साथ ही हम अपने झारखंड पर्यटन, कला और संस्कृति, हस्तशिल्प और पतरातू झील के सुंदर दृश्य को भी बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 2 और 3 अगस्त 2024 को पतरातू रिसोर्ट में किया जा रहा। प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स के राष्ट्रीय निदेशक श्री निखिल आनंद भी पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply