हरिहरगंज ( पलामू)
जिले वासियों को लगातार तीसरे ओलंपिक में पहुंचकर पिपरा प्रखंड के पिपरा गांव निवासी भोलानाथ सिंह ने गौरवान्वित किया है । पेरिस में चल रहे ब्रह्मांड के सबसे बड़ा खेल का महाकुंभ ओलंपिक खेल में भारत के हॉकी टीम के खिलाड़ी सहित कुल 117 एथलिट भाग ले रहे हैं । लंदन ओलंपिक में भोलानाथ सिंह भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्षके रूप में शामिल हुए थे । जहां पर कुश्ती के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था । झारखंड राज्य में कुश्ती का उपज भोलानाथ सिंह के परिवार से हुआ है ।भोलानाथ सिंह के चाचा स्वर्गीय मथुरा सिंह पहलवान अपने समय के देश स्तर के पहलवान थे । टोक्यो ओलंपिक में भी भोलानाथ सिंह हॉकी एवं कुश्ती दोनों खेलों से जुड़े हुए थे । वर्तमान में वह एशियन हॉकी संघ के उपाध्यक्ष के साथ-साथ झारखंड हॉकी के अध्यक्ष एवं भारतीय हॉकी के महासचिव हैं । उनके महासचिव बनने के बाद झारखंड में हॉकी के बड़े-बड़े आयोजन कराए गए हैं । उनके मार्गदर्शन में ही भारत में हॉकी विश्व कप का भी आयोजन कराया गया था ।

भोलानाथ सिंह एक कुशल संघ के संचालक हैं । उन्हें खिलाड़ियों की अच्छी परख है । दूरभाष पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बालक बालिका हॉकी खिलाड़ियों के द्वारा इस बार ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है । उन्हें हौसला बढ़ाने के लिए वे अभिभावक के रूप में वहां खड़े रहेंगे । उनके भाई झारखंड कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह उर्फ कान्हा सिंह ने बताया की यह पल सभी पिपरा वासियों के लिए गौरवान्वित कर रहा है । उन्होंने छोटे से जगह से निकलकर विश्व स्तर पर जिले राज्य एवं देश का मान सम्मान बढ़ा रहे है । उनके पेरिस रवानगी पर परिवार के सदस्य राष्ट्रीय पहलवान बड़े भाई काशीनाथ सिंह वॉलीबॉल कोच विश्वनाथ सिंह प्रेमनाथ सिंह, गौतम राज सहित पिपरा प्रखंड के दर्जनों लोगों ने हॉकी इंडिया हॉकी झारखंड कुश्ती झारखंड के पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी ने उन्हें शुभकामनाऐं दी है ।