अरुण शंकर के पक्ष में खड़े हुए व्यवसायी मांगा टिकट

मेदिनीनगर (पलामू)

सोमवार को मेदिनीनगर शहर के व्यवसाईयों ने होटल शिवाय ब्लू में बैठक कर झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं भाजपा प्रदेश कमेटी से मांग की है मेदिनीनगर की प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर का कार्यकाल महापौर के रूप में काफी सराहनीय रहा, 2 वर्ष कोरोना के बावजूद चंद समय में शहर का समुचित विकास के साथ शहर को सुसज्जित , सुव्यवस्थित कर शहर की एक नई छवि गढ़ने में कामयाब रही जिनके विजन को विरोधी भी स्वीकारते l अगर इन्हें पार्टी डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा से चुनाव लड़ाती है तो निश्चित रूप से पूरे विधानसभा में एक नया बदलाव नजर आएगा क्योंकि उनके पास विजन है l व्यवसाईयों ने कहा अरुण शंकर के पास जहां विजन युक्त काम करने की धुन है वही यूथ, महिलाओं, बुद्धिजीवी वर्ग मैं उनकी लोकप्रियता चुनाव को कोई भी मोड़ दे सकता lव्यवसाईयों ने कहा कोरोना काल में जब घर से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे उस वक्त भी प्रथम महापौर बाहर निकलते हुए चेंबर की देखरेख में अपने निजी खर्च से निशुल्क ऑक्सीजन बैंक खोलते हुए हजारों लोगों की जान बचाई जिसे भुलाया नहीं जा सकता l प्रथम महापौर शहर की पहली ऐसी नेत्री है जो अपने कार्यकाल खत्म होने के बाद भी जनहित में कई कार्य अपने निजी अस्तर से कर रही हैं l आज भी चौक चौराहे, गांधी उद्यान, मरीन ड्राइव में जो हरियाली और सुंदर-सुंदर लाइट नजर आ रही है वह उनके बदौलत है उन्होंने अपने निजी खर्चे से फॉगिंग मशीन मंगवा कर हर मोहल्ले टोलों में चलवाते रहती जिसकी सराहना हर जगह होती l व्यवसायों ने जोरदार ढंग से भाजपा से मांग की है व्यवसाईयों को नजर अंदाज न करते हुए श्रीमती अरुणा शंकर को भाजपा से डालटेनगंज भंडारिया का प्रत्याशी बनाएं अप्रत्याशित वोट से जिताकर हम व्यवसायई भाजपा के झोली मैं पहली महिला विधायक देंगे l सभी लोगों ने निर्णय लिया जरूरत पड़ी तो हम व्यवसाय चुनाव समिति से भी रांची जाकर मिलेंगे l सभा की अध्यक्षता श्री कृष्ण अग्रवाल ने किया और संचालन श्री इंद्रजीत सिंह डिंपल ने की l सभा मे शहर के जाने-माने कई बड़े व्यवसायई भारी संख्या में मौजूद थे l

Leave a Reply