दुर्गा पूजा नवयुवक सांस्कृतिक समिति का पुनर्गठन , ओमप्रकाश अध्यक्ष, विकास बने सचिव

हरिहरगंज (पलामू )

मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में नवयुवक सांस्कृतिक समिति की बैठक हुई । बैठक में आगामी दुर्गा पूजा समारोह मनाने के लिए समिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया । इनमें सर्वसम्मति से ओमप्रकाश अकेला को अध्यक्ष विकास विश्वकर्मा को सचिव तथा भोला गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया । जबकि मोतीलाल गुप्ता, अरूण स्वर्णकार, रामप्यारे विश्वकर्मा, संजीत स्वर्णकार, सुनिल शौंडिक, विजय जायसवाल, संजय प्रसाद गुप्ता, निरंजन प्रसाद, संतोष प्रजापति समिति के संरक्षक होंगे । इसके अलावे उपाध्यक्ष शशि कुमार, गोपाल गुप्ता, तुषार कुमार, उपसचिव उदय कुमार , सतीश गुप्ता, दिलीप कुमार, व्यवस्थापक राजेश प्रसाद गुप्ता, रिंकू शौंडिक,अखाड़ा मंत्री रामजी सिंह, सांस्कृतिक मंत्री बीनू जायसवाल,उप सांस्कृतिक मंत्री अजय स्वर्णकार, साकेत शौंडिक, पूजा व सजावट मंत्री प्रियांशु जायसवाल, विकास सोनी, राहुल कुमार, सुंदरम कुमार, अमर राज, चितरंजन कुमार तथा उप अखाड़ा मंत्री ओमप्रकाश कुमार, अमित कुमार, भंडारा प्रभारी संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम जायसवाल, कुमार गौरव को बनाया गया । वहीं अष्टमी निशा पूजा के लिए ज्ञान प्रकाश, शिव प्रसाद को प्रभार दिया गया है । इस अवसर पर राबर्ट गुप्ता, संजय कुमार सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Leave a Reply