मेदनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज निवासी पत्रकार रंजीत कुमार का मोटरसाइकिल जेएच 03 के 9926 की शुक्रवार की रात महिंद्रा मार्केट के बाहर से चोरी हो गई। इसके बाद रंजीत कुमार ने मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना शहर थाना की पुलिस को दी। मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना मिलते ही शहर थाना की पुलिस और टाइगर मोबाइल के जवान राकेश कुमार सिंह महिंद्रा मार्केट पहुंचकर आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की परंतु मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व्यक्ति का चेहरा साफ नजर नहीं आया। बताते चलें की शहर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय हो गई है। हर एक-दो दिन में लोगों का मोटरसाइकिल चोरी हो रहा है। वही मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद से पुलिस चोर का पता लगाने में जुट गई है। वही मोटरसाइकिल चोरी की घटना से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
You Might Also Like
डीसी ने कृषि,गव्य,मत्स्य, उद्यान,सहकारिता,भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा की
हुसैनाबाद में वक्फ कानून के विरोध में मौन जुलूस, राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

