हरिहरगंज (पलामू )
सीमावर्ती बिहार राज्य की सीमा से सटे थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में शुक्रवार को उत्पाद विभाग और पथरा ओपी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और जावा महुआ बरामद किया गया है । इस दौरान जंगल और पहाड़ी इलाके के झाड़ी में छुपाकर चलाए जा रहे शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया। वहीं छापेमारी में करीब 20 क्विंटल जावा महुआ तथा 50 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया गया । इस संबंध में पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एकौनी गांव में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान शराब, जावा महुआ तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया । इसे झाड़ी में छुपाकर तथा जमीन में गाड़ कर प्लास्टिक के ड्रम में रखा गया था । जिसे उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने नष्ट कर दिया । हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण में जुड़े धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । छापेमारी दल में पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार उत्पाद विभाग के एसआई देवीलाल सोरेन एएसआई अनूप प्रकाश सहित सशस्त्र बल शामिल थे।