जमीन के रसीद के साथ छेड़छाड़ कर पीएम आवास लेने का लगाया आरोप

नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू):

किसी और के जमीन के रसीद के साथ छेड़छाड़ कर दूसरे व्यक्ति के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति करा ली गई है। आवास के प्रथम किस्त का राशि भी चला गया। उक्त जमीन पर जब आवास निर्माण होने लगा तो जमीन से संबंधित विवाद उत्पन्न हो गया है। मामला नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के जुरु गांव का है। इस संबंध में जुरु गांव के कौलेश्वर उरांव के पुत्र नागेंद्र उरांव ने लेस्लीगंज थाना में लिखित शिकायत दिया है। थाना को दिए शिकायत में उन्होंने बताया है कि उसके पिता के मामा स्वर्गीय रामवृक्ष उरांव के नाम से खाता संख्या 43 के अंतर्गत विभिन्न प्लाटों का कुल रखवा 5.13 एकड़ है। जिसका रसीद संख्या 4990868 जो रामवृक्ष उरांव के नाम से काटा गया है। इसी रसीद के छाया प्रति के साथ छेड़छाड़ कर जुरू गांव के ही रामबली उरांव एवं रामचन्द्र उरांव द्वारा रामवृक्ष उरांव के नाम के साथ छेड़छाड़ कर अपने पिता लक्ष्मण उरांव का नाम लिख कर फर्जी राशिद तैयार किया। जिसके माध्यम से वर्ष 2017-18 में रामचंद्र उरांव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास लिया गया। पुन: वर्ष 2021-22 में दूसरे भाई रामबली उरांव ने भी प्रधानमंत्री आवास लिया। इन्होंने फर्जीबाडा का हद पार कर दी। वे पीएमम आवास के आवेदन में अपने पिता लक्ष्मण उरांव के नाम को बदलकर लाल उरांव के नाम पर आवेदन दिया है। थाना को दिए आवेदन उन्होंने बताया है कि फर्जी रशीद के माध्यम से उनकी जमीन पर जबरन आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इधर आवाज बना रहे रामचंद्रपुरम एवं रामबली उरांव ने बताया कि उक्त जमीन उनके पूर्वजों का खतियानी जमीन है। जिसका सारा कागजात उनके पास उपलब्ध है।

Leave a Reply