बरवाडीह के पैनिया मे लगाया गया जलमीनार मे एक बुंद पानी नहीं, ग्रामीण परेशान

बरवाडीह (लातेहार )

बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ति व नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुंगरू पंचायत के पैनिया टोला मे एतवा परहिया के खेत मे 15 वे वित्त मद से पिछले वर्ष जलमीनार लगाया गया था जलमीनार को पुराने चपानल जिसमे पानी न के बराबर है फिर पंचायत के मुखिया ,समंधित कर्मी और सांवेदक की मिली भगत से जलमीनार लगा दिया गया है। हाल यह है कि बरसात मे भी यहां के ग्रामीण एक किलो मीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते है । इस संबंध मे ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चपानल मे संवेदक के द्वारा पूर्व मे लगे चार पाइप को हटा दिया है। और मात्र छह पाइप लगाया गया है ऐसे मे देखा जा रहा है कि बिना उपयोगी स्थल का चयन कर सिर्फ सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया है वही सोखता कि बात करे तो दो से तीन फुट गढ़ा खोद कर बैगर ढकन के छोड़ दिया गया है। ग्रामीण बीडीओ रेशमा रेखा मिंज से जल आपूर्ति कि बैकल्पिक ब्यवस्था की मांग की है।

Leave a Reply