हरिहरगंज (पलामू):
मेन रोड स्थित सीता प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में स्थित हरा भरा अमड़ा का पेड़ बुधवार को अचानक गिर गया । इससे परिसर में खड़े छात्रों के कई साइकिल क्षतिग्रस्त हो गये। इस संबंध में शिक्षक डा० ओरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पेड़ गिरने के समय विद्यार्थी अपने वर्ग कक्ष में थे। इसके कारण किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पेंड़ गिरने की आवाज सुनकर शिक्षक नागदेव यादव ऋषिकेश कुमार कपिल कुमार कन्हैया प्रसाद सिंह नीरज कुमार सिंह अंजली कुमारी सलमा लकड़ा आलोक कुमार, कुमार संतोष सहित अन्य कर्मी क्षतिग्रस्त हुए साईकल को पेड़ के नीचे से निकाला। वहीं विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के हित में इस प्रकार के वृक्ष की कटाई करने का आदेश देने का आग्रह वन विभाग से की है।
