मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन एवं सुरक्षाबलों ने निकाला फ्लैग मार्च

मेदिनीनगर। (पलामू)

एसपी रिष्मा रमेशन के आदेश पर शहर में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर सोमवार की शाम पुलिस प्रशासन एवं सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च शहर थाना से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक सतारसेठ चौक, रेलवे स्टेशन रोड,कनीराम चौक, पहाड़ी मोहल्ला, लाल कोठा, रोड विष्णु मंदिर रोड, पंचमुहान चौक, छहमुहान, सदीक मंदिर रोड, सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए थाना परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ।फलैग मार्च में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार,शहर थाना के एसआई गुलशन बिरुआ, टिओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, टिओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह, टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह टाइगर मोबाइल के जवान राकेश कुमार सिंह,रोहित कुमार,आरिफ खान,पंचम तिवारी,सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे। मौके पर उपस्थित शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त करने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि मोहर्रम पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाएं जिससे समाज में समरसता कायम रहे।

Leave a Reply