- भंडार स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम के सम्मान में किया गया समारोह का आयोजन विश्रामपुर (पलामू )
विश्रामपुर प्रखंड के भंडार गांव स्थित स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम के सम्मान में विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक भीम कुमार दुबे व शिक्षक मंत्री प्रसाद ने किया। आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन सेवानिवृत शिक्षक कामेश्वर राम शिक्षाविद सह समाजसेवी अशोक पांडेय, प्रधानाध्यापक भीम कुमार दुबे, पूर्व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, विश्रामपुर बीपीओ मणि कुमार पांडेय, मनोज पाठक आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सेवानिवृत्त शिक्षक कामेश्वर राम सहित अतिथियों को भाव-विह्वल कर दिया। शिक्षाविद सह समाजसेवी अशोक पांडेय ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। केवल विद्यालय के कार्य से निवृत्त होते हैं। इसके बाद और भी सामाजिक जवाबदेही बढ़ाकर समाज की लोगों की बीच अपनी अनुभव को बताते हुए नया स्वरूप बनाने का हर सार्थक प्रयास हो। जो जीवन की सार्थकता होगी। वहीं सेवानिवृत शिक्षक कामेश्वर राम ने कहा कि सरकारी सेवा कार्य में सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। अपनी सेवा काल में कई विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य करने का अनुभव मिला। भंडार स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय का सेवा काल ऐतिहासिक रहा है। विद्यालय में शैक्षणिक कार्य सुव्यवस्थित रुप से होता रहा है जो यहां विद्यालय के स्थापना काल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन है। बताया कि बतौर प्रधानाध्यापक छात्र हित में आगे बढ़कर शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर बेहतर शैक्षणिक कार्य हर संभव देने का प्रयास किया है। आगे भी यह कम बना रहे विद्यालय के शिक्षकों से उम्मीद और विश्वास है। वहीं सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम कुमार दुबे ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक कामेश्वर राम कुशल व मृदुभाषी शिक्षक हैं। जिनके अनुभव का सीख लेकर विद्यालय में कार्य करते रहे हैं। आगे भी यह क्रम बना रहे हर संभव कोशिश किया जाता रहेगा। वही विद्यालयों के सभी शिक्षकों सहित अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने में सबों का सहयोग अपेक्षित है। सेवानिवृत्त प्राधानाध्यापक कामेश्वर राम को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीपीओ मनी कुमार पांडेय, बीआरपी मनोज पाठक, शिक्षक जय बहादुर पासवान, सीआरपी संजय दुबे, बसना हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य श्वेता पांडे, जैनेंद्र पांडेय, रमेश दुबे, गोपाल पांडेय, धीरज कुमार, सुनील कुमार, प्रभाकर पांडेय, वीणा जयसवाल, ज्ञान्ती कुमारी, अवध बिहारी पासवान, नरेंद्र पांडेय, गणेश पांडेय, अरविंद पांडेय सहित स्कूली बच्चे व शिक्षक मौजूद थे।

