मेदिनीनगर (पलामू)
बुधवार को प्रथम महापौर अरुणा शंकर भंडारिया मुखिया विनय सिंह जी के यहां बर्खी में सम्मिलित होते हुए अपनी संवेदना प्रकट की l ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मुखिया विनय सिंह जी के भाई एवं भतीजे का एक दुर्घटना मैं मृत्यु हो गई थी और मुखिया जी एवं उनके धर्मपत्नी गंभीर रूप घायल हुए जो आज भी अस्वस्थ है l महापौर का इस दुख की बेला में पीड़ित परिवार से मिलने को सभी स्थानीय लोगों ने सराहा और कहा इतने बड़े घर की महिला होकर गांव गांव तक जाकर सबों के सुख-दुख में शामिल हो रही जो दूसरों के लिए सबक है l इस अवसर पर गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि निरंजन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, विनय जायसवाल, मेयर प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता, संजय गुप्ता वगैरह काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे l एक सवाल के जवाब में प्रथम महापौर ने कहा मैं गांव में पली बढ़ी हूं इसलिए गांव के सुख-दुख को समझ सकती l


