बिफोर प्रिंट द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में रही ठहाको की गूंज

बिफोर प्रिंट द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में रही ठहाको की गूंज

मेदिनीनगर (पलामू)

रविवार की शाम ठहाकों के नाम रहा। मौका था बिफोर प्रिंट द्वारा शहर के दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का। इस हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने वीर रस के कवि शशिकांत शशि,गीत गजल कवित्री डॉ भुवन मोहिनी,हास्य सम्राट दिनेश बावरा एवं हास्य कवि रामबाबू सिकरवार ने अपने कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। उसके पूर्व कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, बिफोर प्रिंट के ब्यूरो रणजीत कुमार, संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, श्री लेदर प्रोपराइटर प्रभात कुमार गुप्ता , सेवानिवृत शिक्षक विद्यानंद सरस्वती , एमभीआई लाल बिहारी यादव ,विकलांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार, झारो टेफ के अध्यक्ष मनोज कुमार सचिव, विनय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर उपस्थित कविगण को सॉल व बुके देकर सम्मानित भी किया गया। इस बीच हास्य कवि रामबाबू सिकरवार ने पैरोडी कविताओं से लोगों को गुदगुदाना शुरू किया। उनकी कविताओं ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। यह क्रम हास्य सम्राट दिनेश बावरा के साथ आगे बढ़ता चला गया । कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से पधारी गीत गजल कवित्री डॉ भुवन मोहिनी ने अपने कविताओं एवं गीत गजल से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। हंसी की फुलझड़ियां यही नहीं रुकी। वीर रस से ओतप्रोत कविता से शशिकांत शशि ने अपनी कविताओं से लोगों में देशभक्ति का प्रण भर दिया।


कवियों के काव्य पाठ के प्रारंभ से हंसने का जो क्रम शुरू हुआ वह कार्यक्रम के समाप्ति तक कायम रहा। श्रोता भी अंत तक डटे रहे। लगभग 4 घंटे इस कार्यक्रम में कवियों का जादू ऐसा चला कि श्रोता भी अंत इसका आनंद लेते रहें। इस बीच-बीच शहर के प्रबुद्ध लोगों ने यह स्वीकार किया कि इस प्रकार के शुद्ध मनोरंजन और अभिव्यक्ति की आज के समय में जरूरत है। जिसे बिफोर प्रिंट ने पूरा किया है।


Leave a Reply