विभागीय लापरवाही के कारण 3 किलोमीटर भटकने को विवश हैं झरहा कला गांव के कार्डधारी

6 साल पूर्व डीलर को किया गया था निलंबित

विश्रामपुर (पलामू)

विश्रामपुर प्रखंड का झरहा कला गांव जहां के ग्रामीणों को विभागीय लापरवाही के कारण खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए 3 किलोमीटर दूर भटकना पड़ता है। जहां जाने में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा। जिसकी शिकायत भी समय-समय पर की जाती रही है लेकिन विभाग के द्वारा कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। जून की भीषण गर्मी व लू की थपेड़ों में खाद्यान्न लेने गए एक कार्ड धारी की मौत भी हो गई थी। जिसका शव दूसरे दिन परिजनों के द्वारा बरामद किया गया था। ‌ तबसे लोग एक बार फिर झरहा कला में ही अपना दुकान कार्डधारी चाहते हैं। लेकिन वर्तमान समय झरहा कला गांव के लिए टैग किए डीलर को यह रास नहीं आ रहा। कुछ बिचौलिए को उकसाकर व कुछ लाभ देखकर विरोध प्रकट कराया जाता रहा है। गांव के भोले भाले दलित परिवार को आगे कर राजनीतिक कराया जाता है। ‌ गांव के कार्डधारियों ने कहा कि हमें खाद्यान्न चाहिए। वर्तमान समय टोना गांव के डीलर के साथ टैग किए जाने के कारण केंद्र काफी दूर होजाता है। खाद्यान्न कब आया समय पर जानकारी भी नहीं मिल पाता है। ‌ गांव के डीलर पर झूठा आरोप लगाकर निलंबित करा दिया गया था। जबकि विश्रामपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जांच में आरोप निराधार पाया गया है। फिर भी डीलर संतोष कुमार को बहाल नहीं किया गया। गांव के सैकड़ो कार्डधारी पलामू उपायुक्त से मिलकर गांव में हीं राशन दुकान बहाल करने की मांग करेंगे।

Leave a Reply