सड़क किनारे से खड़ा हाइवा चोरी, जांच में जुटी पुलिस

हरिहरगंज (पलामू )

पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 98 किनारे सूलतानी नायरा पेट्रोल पंप के समीप से एक हाइवा ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लभरा गांव निवासी पंकज कुमार सिंह का हाइवा संख्या बीआर 26 जी ए 7958 बीते मंगलवार की रात्रि पेट्रोल पंप के समीप मुख्य सड़क के किनारे खड़ी थी। लेकिन सुबह में वहां से हाइवा गायब मिली । काफी खोजबीन के बाद हाइवा वाहन का पता नहीं चल सका है । मामले में हाइवा मालिक ने पिपरा थाना में लिखित शिकायत की है । इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि हाइवा चोरी से संबंधित आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply