सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल

हरिहरगंज (पलामू )

हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरवार गांव के समीप एनएच 98 पर ट्रैक्टर व कार की टक्कर में कार सवार सात लोग घायल हो गये । घटना सोमवार की रात्रि करीब दस बजे की बताई जाती है। घटना के बाद ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी केन्द्र ले जाया गया । जहां ऑन ड्यूटी डॉo अरुण कुमार सिंह ने सभी घायलों का उपचार किया । वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आशा देवी एवं नंदकुमार राय बिहार के खगड़िया के रहने वाले हैं। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर एवं कार की टक्कर में एक ही परिवार के लोग घायल हुए हैं । कार सवार मेदिनीनगर की ओर से औरंगाबाद जा रहे थे इसी बीच घटना हुई है।

Leave a Reply