हरिहरगंज (पलामू )
क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर एनसीपी नेताओं का दल मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के पिपरा गांव का दौरा किया । इस दौरान नेताओं ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। वहीं ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने उक्त गांव में विधायक निधि से विवाह मंडप जीर्णोद्धार की घोषणा की । अपने ऑनलाइन संबोधन में विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास का ठोस स्वरूप प्रदान करना उनका लक्ष्य है। विवाह मंडप के निर्माण होने से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा। इससे जहां सामाजिक विकास की नींव मजबूत होगी । वहीं परिवार जोड़ने का बेहतर जरिया बनेगा। इस अवसर पर एनसीपी नेता योगेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,विकास सिंह,प्रिंस सिंह, कान्हा सिंह एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह मुखिया सह एनसीपी नेता सरोज प्रसाद कुशवाहा, रामप्रसाद भुईयां, विजय सिंह,लखन सिंह, अशोक मेहता के अलावे राघव पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, भीष्म देव नारायण सिंह, सरोज सिंह,दीपक सिंह,इन्द्रदेव राम, अवधेश राम, अनुज सिंह,सुनिल पाण्डेय, योगेन्द्र पासवान, ब्रजेश राम, कैलाश राम, श्यामदेव पासवान सहित काफी संख्या में महिला -पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

