नावा बाजार पुलिस 9 नामजद सहित अज्ञात भीड़ के विरुद्ध दर्ज किया प्राथमिकी नावाबाजार (पलामू) 29 मई की रात एनएच 98 स्थित नावाबाजार मुख्य पथ पर सड़क दुघर्टना के बाद हाईवा में अगलगी की घटना को अंजाम देने वाले प्राथमिक अभियुक्त इंतजार खान को नावाबाजार पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। साथ हीं उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभियुक्त के उपर नवाबाजार थाना कांड संख्या 32/24 धारा 147, 148, 149, 353, 341, 342, 435, 427, 504, 506 भादवि के तहत 29 मई 2024 को दर्ज किया गया था। इसके बाद नामजद सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आलोक में नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार इसे गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी अभियुक्त इंतजार खान को गिरफ्तार किया। विदित हो कि 29 मई की रात लगभग 8 बजे पड़वा मोड़ से औरंगाबाद की ओर जा रही एक हाईवा व मोटरसाइकिल की टक्कर हुई थी। जिसमें नावाबाजार निवासी 42 वर्षीय एनामुल खान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया था। जिसमें हाईवा पूरी तरह जल कर खाक हो गया था। घटना के बाद नावा बाजार पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच वाद विवाद भी हुआ था। घटना के बाद उपद्रवियों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को आग के हवाले किया जाना, कई अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया जाना, सड़क जामकर लगभग तीन घंटा आवागमन बाधित किया जाना, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना आदि मामलों में सुसंगत धाराओं के साथ नावाबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें 9 नामजद अभियुक्त सहित आठ दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।