मेदिनीनगर (पलामू)
टाइगर जयराम महतो पलामू प्रमंडल में सांगठनिक स्थिति जानने आए थे और लगभग दो दिनों तक पलामू और गढ़वा के क्षेत्र में रहे। यहां की जन समस्याओं को जाना खास करके पलामू के लोगों का जो प्यार उसने मिला उसके लिए बहुत धन्यवाद हम लोगों को कहा खास करके हमें पलामू जिले में प्रखंड और पंचायत कमेटी के विस्तार के लिए समय देकर गये लगभग एक महीना का समय मिला है एक महीने में प्रखंड एवं पंचायत गठित कर एक बार दादा से पुणे मुलाकात कर पलामू आने का आग्रह करेंगे पलामू प्रमंडल में मुख्य रूप से मंडल डैम राजहरा कोलयरी जपला सीमेंट फैक्ट्री समेत दर्जनों मुद्दों जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाओं का लचर व्यवस्था जैसे मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया हम लोग से वादा किया कि हम पलामू पुनः जरूर आएंगे आप लोग मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया उसके लिए हम ऋणी है। इस अवसर पर केंद्रीय महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज पासवान पर मंडलीय संगठन मंत्री सोनू पटेल प्रमंडलीय सचिव के टैगोर पर मंद लिए सचिन अंकित कुमार जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मेहता समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।