भारत ने 7 रनों से साउथ अफ्रीका को दी मात, 17 साल बाद ट्रॉफी आयी भारत

17 साल के बाद t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी है. रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम में आज साउथ अफ्रीका को हराकर t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की और 176 रन बनाया। जिसे साऊथ अफ्रीका चेस नहीं कर सकी और भारत को 17 साल बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप में जीत मिली इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत को ट्रॉफी मिली थी। एक और जहां भारतीय टीम और लाखों हजारों फैंस भारतीय टीम की जीत की खुशी मना रहे हैं. जून के महीने में दिवाली का माहौल भारतीय टीम ने बना दिया है. तो दूसरी और भारतीय टीम के दिग्गज ने t20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. भारत के कैप्टन रोहित शर्मा और पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया। जिससे फैंस में काफी निराशा है। लेकिन दोनों दिग्गज खिलाड़ी बाकि के टूर्नामेंट्स खेलेंगे।

Leave a Reply