ढाब कला में रेशमा बनी सेविका व रिंकू सहायिका

हरिहरगंज (पलामू )

बाल विकास परियोजना के तहत सेमरवार पंचायत के ढाब कला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 में सेविका व सहायिका चयन के लिए मंगलवार को आमसभा हुई । इसकी अध्यक्षता मुखिया जितेंद्र पासवान ने किया। आमसभा में सेविका पद के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए तथा सहायिका पद के लिए 5 आवेदन आये । उच्च योग्यता के आधार पर रेशमा कुमारी का चयन सेविका के पद पर किया गया । वहीं सहायिका पद के लिए रिंकू कुमारी का चयन किया गया । मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ कुमार अरविंद बेदिया प्रमुख कमला देवी मुखिया जितेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से नवचयनित सेविका और सहायिका को औपबंधिक पत्र सौंपा । आमसभा में महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा कुमारी, पारसनाथ राम ,प्रधानाध्यापिका प्रतिमा कुमारी एएनएम मिंटू कुमारी , अनिल पासवान,विजय मेहता, पूर्व मुखिया सुनिल राम,पंसस बासुदेव राम, अर्जुन राम,प्रेमचंद मेहता , सुशील कुमार, अरविंद मेहता,सहित काफी संख्या में महिला -पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply