उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व पर्यवेक्षक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंट को देकर किया गया सम्मानित

बीएलओ व पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक कर दिया गया निर्देश

विश्रामपुर (पलामू)

विश्रामपुर प्रखंड सभागार परिसर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। वहीं सबसे बेहतर बीएलओ के रूप में कार्य करने वाली बूथ संख्या 194 की बीएलओ प्रियंका देवी व राजस्व उप निरीक्षक विजय कुमार चौबे को सबसे बेहतर पर्यवेक्षक के रूप में चिन्हित करते हुए विशेष सम्मान भी दिया गया।
वहीं समारोह में पहुंचे बीएलओ के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां बीडीओ सह सीओ सह उप निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने 25 जून मंगलवार से प्रारम्भ होने वाली कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। बताया कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। साथ हीं सत्यापन कार्य हेतु उपलब्ध कराये गये स्टीकर, प्रपत्र 6, 7, 8, 9, 10 की प्राप्ति व उसके उपयोग की जानकारी दी गई।
साथ हीं पिछले पुनरीक्षण कार्यक्रम व सतत् अद्यतनीकरण के दौरान किए गए विलोपन संबंधी प्रविष्टि की जांच व त्रुटिपूर्ण विलोपन के मामलों में आवश्यक सुधार कराने के संबंध में सभी को जानकारी दी गई। ऐसे युवक व युवतियां जो 18-19 वर्ष की हो चुके हो उनका मतदाता सूची में नाम शामिल करें। पूर्व से ब्लैक एंड वाइट या स्पष्ट रुप से नहीं दिखाई देने वाले मतदाताओं का फोटो में बदलाव को ले रंगीन फोटो संग्रह करें। बलैक एंड व्हाइट इपिक में बदलाव के लिए फार्म 8 की प्राप्ति करते हुए निष्पादित करें।

बीडीओ सह सीओ चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 60% से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर कम मतदान होने का कारणों की समीक्षा की। वैसे मतदान केन्द्र जहां 14 सौ से अधिक मतदाता है उसे रैशनाईल्ज करना, जहां एक से अधिक मतदान केन्द्र हैं, वहां मतदाताओं की संख्या को रैशनाईल्ज करना, आवश्यकता पड़ने पर मतदान केन्द्र को मर्ज करना, जहां मतदाताओं की संख्या 500 या 500 से अधिक है, नये मतदान केन्द्र का गठन करना, जर्जर मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन करना आदि पर चर्चा हुई।

Leave a Reply