छत्तीसगढ़
रविवार को नक्सलियों के द्वारा आईईडी विस्फोट किया गया । जिसमें मौके पर ही सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि, नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। इससे बौखलाये नक्सली भी सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक ट्रक को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया। इस विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की विशेष इकाई कोबरा के दो जवान शहीद हो गए हैं।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह विस्फोट राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच टिम्मापुरम गांव के पास हुआ।

